फिर भी हैप्पी न्यू ईयर Happy 🆕 Year

चंद मिनटों के बाद हम नए साल में प्रवेश कर लेंगे आशा करते हैं की हम सभी इस नए साल में खुशहाल और स्वस्थ रहे हम सभी इस नए साल पर मानव सभ्यता को एक नई दिशा देने का प्रयास करेंगे पर हमारे वैज्ञानिक इस तरह से मानव सभ्यता को मिटाने का पूरा प्रयास जारी रखे हैं इस प्रयास से एक न एक दिन मानव सभ्यता और इसके साथ धरती की अन्य सभी जीव वैज्ञानिकों के द्वारा किए गए आविष्कार जो परमाणु बम हाइड्रोजन बम बनाए गए खतरनाक वायरस एक न एक दिन धरती के सभी जीवों पर खतरा बनकर सामने आएंगे हमें नहीं लगता की 2026 उन सभी बनाए गए खतरनाक रासायनिक हथियार वायरस परमाणु बम या अन्य तमाम प्रकार के विनाशकारी धरती को पूरी तरह से नष्ट करने वाले आविष्कार 2026 इन आविष्कारों का अंत भी हो सकता है अगर ऐसा होता है तो मानव सभ्यता के द्वारा सभी जीवों का विनाश निश्चित रूप से मानव स्वयं के साथ-साथ हम सभी जीव मानव द्वारा बनाए गए हथियार गोला बारूद और जो भी हथियार बनाए गए हैं उनसे उनका पूरी तरह से विनाश निश्चित होगा देखते हैं कि 2027 में हम प्रवेश करेंगे या फिर 2026 में ही इन हथियारों के भेंट चढ़ जाएंगे जिस तरह से रूस यूक्रेन का युद्ध चल रहा है या यमन सऊदी अरब का युद्ध चल रहा है और दुनिया के कई हिस्से में अलग-अलग तरह से लोग मर रहे हैं इजरायल गाजा का युद्ध काफी दिन तक चला जिसमें अभी तक किसी ने चाहे इसराइल हो रूस हो यूक्रेन हो किसी ने भी परमाणु हथियार का उपयोग नहीं किया है हां लेकिन इजरायल रसिया के पास भारी मात्रा में परमाणु हथियार हैं अगर इनमें से किसी ने परमाणु हथियार का उपयोग किया तो यह युद्ध विश्व युद्ध में बदल जाएगा जिसमें अमेरिका चीन और अन्य बड़े देश शामिल होंगे जिससे सभी देश किसी न किसी के तरफ से आएंगे जिसमें मानव सभ्यता मिटाने की पुरी तैयारी खुद कर लेंगे हम आशा करते हैं की हम इस कठिन समय का सामना ना करें जिससे हमको इस धरती से मिटने का सौभाग्य प्राप्त न हो हम आशा करते हैं की धरती के सभी जीव खुश और सुखी रहे और आगे बढ़े। धन्यवाद

Leave a Comment