सच्ची घटना पर आधारित देशभक्ति से भरी फिल्म धुरंधर 300 करोड़ के माइलस्टोन पर पहुंचने की बेहद करीब।

शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म धुरंधर अपने पहले दिन 28 करोड़ दूसरे दिन 32 करोड़ तीसरे दिन 43 करोड़ चौथे दिन 23 करोड़ पांचवें दिन 27 करोड़ छठे दिन 27 करोड़ सातवें दिन 27 करोड़ आठवें दिन 33 करोड़ 9 दिन 53 करोड़ कुल मिलाकर 292 करोड़ की कमाई कर चुकी है और अब संडे के दिन भारी कमाई की उम्मीद है इस छुट्टी भरे दिन में लोग फिल्म देखना जरूर जाएंगे और दसवे दिन फिल्म 300 करोड़ के आंकड़े को छू लेगी ।

धुरंधर ने कई फिल्मों को कमाई के मामले में पीछे छोड़ा ।

सिकंदर फिल्म 109 करोड़ की कमाई की थी जबकि रेट तूने 173 करोड़ की कमाई की थी और रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने 153.55 करोड़ की कमाई की थी धुरंधर ने इन सभी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए नया रिकॉर्ड कायम किया ।

फिल्म धुरंधर की कहानी इस प्रकार है ।

निर्देशक आदित्याधर की निर्देशन में बनी फिल्म धुरंधर हमजा नाम के एक भारतीय स्पाई एजेंट की कहानी है जो डकैती रहमान के गृह में शामिल होने के लिए पाकिस्तान में घुसपैठ की यह फिल्म 2001 के संसद हमले और 26 से 11 हमले जैसे वास्तविक घटनाओं से प्रेरित है।

कई बड़े सितारों से सजी फिल्म धुरंधर ।

धुरंधर फिल्म में लीड रोल में रणवीर सिंह उनके अपोजिट सारा अर्जुन नजर आई हैं जिनका या डेब्यू फिल्म है इनके अलावा मुख्य भूमिका में अक्षय खन्ना संजय दत्त अर्जुन रामपाल और आर माधवन नजर आए हैं

धुरंधर फिल्म की सफलता से मेकर्स ने इसके सीक्वेल का भी ऐलान कर दिया ।

धुरंधर फिल्म का दूसरा पार्ट अगले साल धुरंधर 2 19 मार्च 2026 को रिलीज होगी सीक्वेंस को लेकर दशकों में भारी उत्साह है

धुरंधर फिल्म गूगल पर कई दिनों से ट्रेंड कर रही है ।

फिल्म धुरंधर गूगल पर कई दिन से टॉप ट्रेंडिंग में बनी हुई है इस फिल्म को लेकर दर्शन लगातार सिनेमा घर का रुख कर रहे हैं लोग अपने मोबाइल फोन पर इस फिल्म को देख रहे हैं देशभक्ति से भरपूर इस फिल्म में अक्षय खन्ना का रोल बेहद सराहनी है दर्शन अक्षय खन्ना को इससे पहले इतना पसंद नहीं करते थे जितना इस फिल्म में की गई उनकी अदाकारी से खुश हुए हैं।

Leave a Comment

Exit mobile version