9 September 2025 ko launch hone, se pahle jaane.
Iphone 17 ki keemat aur features नौ सितंबर को लॉन्च होने से पहले। जाने आईफोन 17 की कीमत और फीचर्स
आईफोन 17 सीरीज को 9 सितंबर 2025 को Awe Dropping event ♥️ मे
लांच की जायेंगी आईफोन 17 सीरीज में चारों मॉडलों को पेश किया जाएगा। जो iPhone 17, iphone 17pro,सबसे प्रीमियम आईफोन 17 pro max, और सबसे पतला आईफोन 17 air होगा।

Iphone 17 सीरीज के फ़ीचर्स
Iphone 17 सीरीज के फ़ीचर्स Iphone 17 सीरीज बेस मॉडल इस बार नए A19 चिप और ios 26 पर चलेगा। इसमें 6.1 इंच का Oled Display होगा जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा। डिज़ाइन में हल्के बदलाव देखने को मिलेंगे। इसके कलर ऑप्शन भी नए होंगे।कैमरे की बात करें तो।इसमें 48 mega pixel का प्राइमरी कैमरा 24 mp का सेल्फी कैमरा होगा ।
आईफोन 17 Air
Apple इस बार नया मॉडल आईफोन 17 Air भी ला रहा है जो अब तक का सबसे पतला आईफ़ोन होगा।करीब 5.5 mm मोटा होगा। इसमें 6.6 इंच Oled Display और A19 का चिपसेट कैमरा सेटअप थोडा़ बेसिक होगा।48 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा
यह फोन खास तौर पर उन यूज़र्स के लिए बनाया गया है जो स्टाइलिश स्लिम phone पसंद करते हैं ।
आईफोन 17 Pro
आईफोन 17 pro में सबसे ज्यादा अपग्रेड देखने को मिलेगा । इसमें A19 प्रो चिपसेट और 12Gb Ram देखने को मिलेगा। डिस्प्ले 6.3 इंच Promotion Oled Display होगा । जिसमें Dynamic island और 120Hz सपोर्ट मिलेगा कैमरे में ट्रिपल सेटअप मिलेगा।48 मेगापिक्सल मेन 48 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड और 48 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस शामिल होंगे। बैटरी भी पहले की अपेक्षा बढ़ाई गई है। यह फ़ोन फोटोग्राफी करने वाले यूजर्स के लिए डिज़ाइन किया गया है जो हाई परफॉर्मेंस फ़ोन चाहते हैं उन यूजर्स के लिए तैयार किया गया है।
आईफोन 17 pro max
आईफोन 17 pro max सबसे प्रीमियम मॉडल होगा इसमें 6.9 इंच का Promotion Oled Display A19 pro chipset और 12gb ka Ram देखने को मिलेगा कैमरा सिस्टम एडवांस किए गए है 48 मेगापिक्सल लेंस के साथ इस में पेरीसकोप ज़ूम लेंस भी दिया गया है। जो 10x ऑप्टिकल zoom सपोर्ट करता है बैटरी का कूलिंग सिस्टम भी अपग्रेड किया गया है।
कीमत
कीमत फाइनेंशियल एक्सप्रेसकी रिपोर्ट के मुताबिक यूएस में आईफोन 17 799 usd लगभग 70000 inr जबकि आईफोन 17 प्रोमैक्स की कीमत 1200 usd लगभग 105000 inr इस बार प्लस मॉडल की जगह आईफोन 17 air की कीमत 900 usd लगभग 79000 inr और आईफोन 17 pro की कीमत 1099 usd लगभग 97000 inr तक हो सकती है।