BJP के ऐतिहासिक जीत से लेफ्ट को झटका तिरुवनंतपुरम में वाम मोर्चे को बड़ा सियासी झटका है 101 वार्ड में से बीजेपी का 50 पर कब्जा हुआ है एलडीएफ के खाते में 29 सीट यूडीएफ 19 सीट केरल में बीजेपी इस जीत को बड़ी जीत के रूप में देख रही है जबकि लेफ्ट को बड़ा झटका लगा है बीजेपी की इस बड़ी जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने ट्वीट करके बधाई दी है उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा है तिरुवनंतपुरम को धन्यवाद तिरुवनंतपुरम नगर निगम में बीजेपी एनडीए को मिला जनादेश केरल की राजनीति में एक ऐतिहासिक क्षण है जनता को विश्वास है कि राज्य की विकास संबंधी आकांक्षाओं को केवल हमारी पार्टी ही पूरा कर सकती है हमारी पार्टी का शहर के विकास और लोगों के जीवन स्तर को सुगम बनाने की दिशा में काम करेगी शशि थरूर की में भी इस बार बीजेपी का कब्जा हुआ
